Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:32 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पालघर में शिव सेना के विधायक के साथ मारपीट

ठाणे, 29 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में ठाणे के वसई विकास नगर पालिका के महापौर समेत बहुजन विकास अघाड़ी के 70 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पालघर ग्रामीण पुलिस ने शिव सेना के विधान परिषद सदस्य रवीन्द्र पाठक और अन्य के साथ कथितरूप से मारपीट करने के संबंध में सोमवार को मामला दर्ज कर लिया।
श्री पाठक के निजी सचिव अजिंक्य गावकर ने पुलिस में कल रात शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि नाला सोपारा में मतदाता सूची में नाम गायब होने की गुत्थी सुलझाने के लिए श्री पाठक गये थे और उन्होंने अपनी कार को चुनाव कार्यालय के समीप खड़ी की थे। कुछ आरोपी वहां आये और कार पार्क नहीं करने बात करते हुए कार को क्षतिग्रस्त करने की धमकी देने लगे। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
पुलिस ने महापौर उमेश नाईक, भरत मकवाना, प्रशांत राउत, अतुल सालुंखे, निलेश देशमुख, भूपेंनद्र पाटिल और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image