Friday, Apr 19 2024 | Time 18:46 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पशु आहार का दाम बढ़ने के विरोध में शिव सेना का प्रदर्शन

कोल्हापुर, 30 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिला स्तर के शिव सेना कार्यकर्ताओं और किसानों ने कोल्हापुर जिला मिल्क उत्पादक संस्थान ‘गोकुल दूध’ द्वारा पशु आहार का दाम बढ़ाये जाने के विरोध में आज ‘भैंस मोर्चा’ निकाला और पशु आहार का दाम करने की मांग की।
शिव सेना के जिला अध्यक्ष संजय पवार और विजय देवने के नेतृत्व में शिवसेना के कार्यकर्ता और किसानों ने यहां के ताराबाई पार्क स्थित गोकुल दूध के कार्यालय के सामने भैंस के साथ अन्य घरेलू पशुओं को खड़ा कर दिया और संस्थान के खिलाफ नारे लगाये।
शिव सेना के श्री पवार और देवने तथा गोकुल दूध के कार्यकारी निदेशक डी वी घाणेकर के बीच तू तू- मैं मैं हुयी।
श्री पवार और देवने ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान ने सिर्फ अपने अधिकारियों के फायदे
के लिए पशु आहार का दाम बढ़ाया। उन्होंने पशु आहार का दाम कम करने और दूध का बकाया देने की मांग की।
श्री पवार ने कहा कि यदि दो मई को मांग पूरी नहीं हुयी तो शिव सेना रास्ता रोको आंदोलन करेगी।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image