Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


गढ़चिरौली नक्सली हमला: 18 नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी

नागपुर 05 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक मई को हुए नक्सली हमले के सिलसिले मेें पुलिस ने 18 नक्सलियों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया है। इस हमले में 15 पुलिसकर्मियों तथा एक अन्य की मृत्यु हुई थी।
पुलिस ने पुरदा थाने में नामबल केशव राव गणपति, वेनुगोपाल, सुरदर्शन, भाष्कर, हिचकनी, प्रभाकर तथा मिलिंद तेलतुम्बदे सहित 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की है। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेश बालकावड़े ने बताया कि नक्सली नेताओं को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में इस मामले की जांच पूरी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने गत बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में कुरखेड़ा तहसील के जम्बुलखेड़ा गांव के पास बारूदी सुरंग के जरिये सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को उड़ा दिया था, जिसके कारण पुलिस के त्वरित कार्रवाई दल के 15 सदस्यों तथा एक अन्य मृत्यु हो गयी थी।
संतोष टंडन
वार्ता
image