Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:04 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


रिश्वत मांगने के आरोप में ग्राम सेविका गिरफ्तार

औरंगाबाद 25 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में जालना जिले के पावसे पंगारी गांव की ग्राम सेविका को ठेेकेदार से 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसीबी अधिकारी ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि ग्राम सेविका मनीषा महापुरे ने सरकारी योजना के तहत जलापूर्ति के पाइप लाइन बिछाने के काम को लेकर राशि भुगतान के वास्ते चेक आवंटन के लिए कथित तौर पर ठेकेदार से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद ठेकेदार ने ग्राम सेविका के खिलाफ एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
बयान के मुताबिक इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने जांच शुरू की तथा इसी दौरान जाल बिछाकर ग्राम सेविका को रंगे हाथों शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। ग्राम सेविका के खिलाफ संबंधित थाना में भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
संजय, नीरज
वार्ता
image