Friday, Apr 26 2024 | Time 00:37 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अंधेरी में दुर्लभ सांपों के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, 29 मई (वार्ता) मुंबई पुलिस ने बुधवार को अंधेरी से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई करोड़ रुपये मूल्य के दुर्लभ प्रजाति के सांपों को बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार शहर के सांईबाबा फाटक के पास चौकसी कर रहे पुलिस दल ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों के पास से दुर्लभ प्रजाति के सांपों को बरामद किया है।
दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान वाजिद हसन मोहम्मद कुरैशी (47) और शंभु आंचल पासवान (39) के रूप में हुयी है।
उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस तरह के दुर्भल सांपों का काला जादू और दवाई बनाने में इस्तेमाल के कारण विदेशों में इनकी अधिक मांग हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह इन सांपों को किस व्यक्ति को बेचने वाले थे।
राम.श्रवण
वार्ता
image