Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:19 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


जबरन वसूली मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पालघर, 31 मई (वार्ता) मुंबई से सटे वसई जिला के कांग्रेस नेता के खिलाफ बहुजन विकास अघाड़ी के एक पार्षद को ब्लैकमेल करने और जबरन वसूली के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अर्जुन जाधव ने अपनी शिकायत मे कहा है कि कथित आरोपी कुमार हरिश्चंद्र काकडे उसे समय समय पर ब्लैकमेल कर रहा था।
वसई विरार नगर पालिका में सूचना अधिकार के तहत आवेदन कर काकडे अर्जुन जाधव को वर्ष 2016 से धमकी दे रहा था कि जाधव के निर्माण कार्य से रोड़ा डालेगा और अदालत में शिकायत करेगा। इस मामले को सुलझाने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की थी। शिकायत में कहा गया है कि काकड़े ने वर्ष 2016 में दो बार में 30 लाख रूपये लिये थे।
इस बीच जाधव को वसई पुलिस ने कथित अवैध निर्माण और जमीन अतिक्रमण के मामले में कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image