Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:02 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू देने से डर जाते हैं सलमान

मुंबई 14 जून (वार्ता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि वह क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू दिये जाने से से डर जाते हैं।
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ईद के अवसर पर 05 जून को रिलीज हुयी है। फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म अबतक 180 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।फिल्म को लेकर सलमान के फैन्स में जबरदस्त क्रेज है।
सलमान ने कहा,“ लोगों ने मेरी फिल्म को पसंद किया है या नहीं, मुझे इससे फर्क पड़ता है। कोई क्रिटिक्स मेरी फिल्म को कितना स्टार देते हैं या नहीं देते, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। ”सलमान से जब पूछा गया कि जब क्रिटिक्स आपकी फिल्म को अच्छे रिव्यू देते हैं तो कैसा फील होता है? जवाब में सलमान ने कहा, “मैं डर जाता हूं, क्योंकि उनकी रेटिंग ऑडियंस लोगों की सोच से कभी मेल नहीं खाती है। तब मुझे आश्चर्य होता है कि जब यह लोगों को अच्छा नहीं लगा तो क्या लगेगा।”
सलमान ने कहा, “मैं जो फिल्में करता हूं वह इसलिए क्योंकि मुझे उनकी स्क्रिप्ट अच्छी लगती है। उन्होंने कहा,“ मैं चाहता हूं कि लोग अपनी लाइफ को भूलकर थियेटर के अंदर आए और फिल्म को एंजॉय करें। वे थियेटर हीरो की तरह और अच्छे इंसान बनकर निकलें। मैं इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर मैं फिल्में करता हूं।”
सलमान ने कहा , “मेरी फिल्मों की सफलता का पैमाना बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई से होता है जो दिखाता है कि फिल्म लोगों को पसंद आई या नहीं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी (आलोचक) ने इसे कितने सारे स्टार्स (रेटिंग) दिए या फिल्म का मजाक उड़ाया।”
प्रेम आशा
वार्ता
More News
गड़करी का दावा: भाजपा अबकी बार 400 पार

गड़करी का दावा: भाजपा अबकी बार 400 पार

19 Apr 2024 | 10:34 PM

नागपुर (महाराष्ट्र), 19 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं नागपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नितिन गडकरी ने शुक्रवार को दावा किया कि पार्टी निश्चित रूप से चार सौ से अधिक लोकसभा सीटें हासिल करेगी और वह पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर से विजयी होंगे।

see more..
2024 लोकसभा चुनाव विकासशील भारत के सपने को पूरा करेगा: मोदी

2024 लोकसभा चुनाव विकासशील भारत के सपने को पूरा करेगा: मोदी

19 Apr 2024 | 10:30 PM

मुंबई, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव विकासशील भारत और आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का चुनाव है।

see more..
image