Friday, Apr 19 2024 | Time 20:20 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


भाजपा कार्यकर्ता हत्या मामले में कांग्रेस नेता हिदायत पटेल को अग्रिम जमानत

नागपुर, 20 जून (वार्ता) महाराष्ट्र में अकोट सत्र अदालत ने कांग्रेस नेता हिदायत पटेल को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मतीन पटेल की पिछले माह हुयी हत्या के मामले में कल अग्रिम जमानत दे दी।
न्यायाधीश मनीष गानोरकर ने याचिका पर सुनवाई करने के बाद हिदायत पटेल को
अग्रिम जमानत दे दी । एफआईआर दर्ज होने के बाद से हिदायत पटेल फरार थे।
कांग्रेसी नेता हिदायत पटेल ने इस वर्ष अकोला से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा के संजय धोत्रे से हार गये थे। उसी समय से भाजपा के अल्पसंख्यक कार्यकर्ता मतीन पटेल की उनके ही समुदाय के कुछ लोगों से कहासुनी हो गयी थी। अकोला के मोहल्ला गांव में 24 मई को भीड़ ने श्री मतीन पटेल की पीट-पीट कर कथितरूप से हत्या कर दी।
हत्या का शक हिदायत पटेल पर किया गया।
हत्या के बाद से हिदायत पटेल फरार थे और कल अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी। हिदायत पटेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
त्रिपाठी जितेन्द्र
वार्ता
image