Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:35 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


बॉलीवुड फिल्मों का चीन में डिस्ट्रीब्यूशन करेंगी प्रीति जिंटा

मुंबई 21 जून (वार्ता) जानी-मानी अभिनेत्री प्रीति जिंटा बॉलीवुड फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन चीन के मार्केट में करने
जा रही हैं।
देश की कई बॉलीवुड फिल्मों को चीन में काफी पसंद किया गया है। इसे देखते हुए प्रीति जिंटा ने हाल ही में अबव दि क्लाउड्स ( एटीसी) के साथ हाथ मिलाया है। यह एक लॉस एजेंलेस की कंपनी है। प्रीति जिंटा अपनी प्रोडक्शन पार्टनर अमृता सेन के साथ मिलकर बॉलीवुड फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन को चीन के मार्केट में पहुंचाने में काम करेंगी। प्रीति और अमृता के चलते एटीसी पहली बार बॉलीवुड और टीवी मार्केट में कदम रखने जा रहा है। इस पार्टनरशिप के तहत भारतीय फिल्मों को चीन के बाजार में पहुंचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। एटीसी द्वारा जारी किए गए फंड्स को कई हिंदी और इंग्लिश ओरिजिनल टाइटल्स को डेवलेप करने में मदद करेगा। ये कंटेंट भारतीय, एशियन और ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया जाएगा।
प्रीति जिंटा ने कहा,“ मैं बेहद खुश हूं कि मुझे एटीसी के साथ काम करने का मौका मिला है और अपने विजन को ग्लोबल मार्केट के साथ शेयर करने का मौका मिला है। पड़ोसी होने के नाते भारत और चीन के अच्छे कल्चरल संबंध है और ये आने वाले दिनों में मजबूत ही होंगे।” हमारा मकसद हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में फिल्मों और टीवी के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करना होगा जिनकी अपील काफी ग्लोबल होगी। बॉलीवुड फिल्में न केवल चीनी लोगों के लिए मेनस्ट्रीम मनोरंजन का जरिया हो चुकी हैं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में इन फिल्मों को देखा जाता है। इस पार्टनरशिप के साथ ही हम लोगों को दुनिया भर का बेहतरीन एंटरटेनमेन्ट देने की कोशिश करेंगे।
प्रेम, रवि
वार्ता
image