Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:53 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


दो करोड़ 35 लाख की लूट में पांच लोग गिरफ्तार

कोल्हापुर, 29 जून (वार्ता) महाराष्ट्र पुलिस ने 14 जून को 2़ 35 करोड़ रुपये की लूट के मामले में शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम लक्ष्मण अंकुश पवार, दंडप्पा तानाजी नंदीवाले, अविनाशा बजरंग बोटे, अक्षय लक्ष्मण मोहिते और इंद्रजीत बापू देसाई है।
पुलिस ने आरोपियों से स्वर्ण आभूषण, कार और नकदी बरामद कर लिया। इस मामले में कुल आठ लोग शामिल थे जिसमें तीन लोग अभी भी फरार चल रहे हैं। राजू उर्फ जुंबार्या बलवंत कदम को मुख्य आरोपी माना गया जो पुलिस की पहुंच से दूर है। राजू जिस कंपनी लक्ष्मी गोल्डन बुलियन का सामान लूटा गया उसका पूर्व कर्मचारी है। उसको पूर्व में ही जानकारी थी कि मुंबई से एक वाहन आने वाला है जो यहां सोना पहुंचाने आ रही है और उसमें नकदी भी है। कार जब राजारामपुरी इलाके में पहुंची तो आरोपियों ने कार पर हमला कर दिया और कार को बंबावड़े गांव ले गये और कंपनी के दोनों कर्मचारियो को वहीं छोड़ कर कार लेकर फरार हो गये।
अन्य तीन आरोपी राजू कदम, संतोष मोरे और सोमनाथ माने सभी दिघांची गांव के हैं जो फरार चल रहे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image