Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:35 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


खिचड़ी खाने से 56 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, आठ की हालत नाजुक

नांदेड़ 24 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में बिलोली तहसील के सग्रोली स्थित श्री छत्रपति उच्च विद्यालय में दोपहर के भोजन में खिचड़ी खाने से बुधवार को 56 छात्रों की तबीयत बिगड़ गयी, जिनमें से आठ छात्रों की हालत नाजुक है।
बताया जा रहा है कि जिस खिचड़ी को छात्रों को परोसा गया था, उसमें एक छिपकली मिली है। छात्रों को जब उल्टी होने लगी और चक्कर आने लगा, तो एक छात्रा ने खिचड़ी को जाकर देखा, तो उसमें एक छिपकली मिली। छात्रों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
चिकित्सा अधीक्षक नागेश लखमवर ने बताया कि सिर्फ आठ छात्रों की हालत नाजुक है और बाकी सभी छात्र सुरक्षित हैं।
जिन छात्रों की हालत नाजुक है उनके नाम शिवलिंग शंकर शबेतमोग्रे (12), श्रीकांत विट्ठल मंगिलवर (12), पूजा संतोष गायकवाड़ (12), विजय साहेब राव अंजानबाई (13), मनोज संजय गरबड़े (14), स्वामी मनमठ स्वामी (14) सौंदर्या विनायक शिंदे (14) और महल्सा लक्ष्मण रामटक्के (13) हैं।
संतोष
वार्ता
image