Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:40 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद-जालना से विधान परिषद के लिए नामांकन

औरंगाबाद 01 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र में औरंगाबाद-जालना स्थानीय स्व-निकाय निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधान परिषद चुनाव के लिए शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी-आरएसपी-रिपबल्किन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) गठबंधन की ओर
से शिव सेन जिला प्रमुख अंबादास दानवे और कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से बाबूराव उर्फ भवानीदास कुलकर्णी
ने गुरुवार को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नामांकन पत्र भरने की आज अंतिम तारीख थी। चुनाव 19 अगस्त को होगा।
नामांकन फार्म भरने से पहले श्री दानवे छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला के प्रभारी
मंत्री एकनाथ शिंदे, शिव सेना के संपर्क प्रमुख विनोद घोसालकर, राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर, पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे,
महापौर नंदकुमार घोडले के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे। बाद में श्री दानवे ने जिलाधिकारी के कार्यालय में
नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी को दिया।
उधर, श्री कुलकर्णी ने नामांकन फार्म जमा करने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और इसके बाद अन्नाभाऊ साट्ये की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। श्री कुलकर्णी के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल पटेल और राकांपा के विधान परिषद सदस्य सतीश चव्हाण आदि उपस्थित थे।
श्री हर्षवर्धन जाधव के नेतृत्व वाली शिवस्वाराज बहुजन पार्टी की ओर से विशाल नंदारकर ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था।
त्रिपाठी.संजय
वार्ता
image