Friday, Apr 19 2024 | Time 12:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अयोध्या मामले में दैनिक सुनवाई का आरएसएस ने स्वागत किया

नागपुर, 02 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव भैय्याजी जोशी ने अयोध्या के विवादित मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिन-प्रतिदिन सुनवाई के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हमें आशा है कि राम मंदिर के निर्माण में कानूनी अड़चनें जल्द ही दूर हो जायेगी।
उच्चतम न्यायालय अयोध्या मामले में छह अगस्त से सुनवाई शुरू करेगी। इसके पूर्व उच्चतम न्यायालय ने मध्यस्थता के जरिए मामले को हल करने के लिए कहा था लेकिन मध्यस्थता के जरिए मामला हल नहीं होने के कारण उच्चतम न्यायालय ने मामले की सुनवाई प्रतिदिन करने का निर्णय लिया।
श्री जोशी ने ट्वीट पर कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि मध्यस्थ्ता के जरिए राम मंदिर के निर्माण में आने वाली रुकावटें दूर हो जायेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अयोध्या मामले में छह अगस्त से प्रतिदिन सुनवाई के उच्चतम न्यायालय के निर्णय का वह स्वागत करते हैं और उन्हें उम्मीद है कि एक समय सीमा के तहत मामला सुलझ जायेगा। मंदिर के निर्माण में आने वाली कानूनी अड़चनें दूर हो जाएंगी और जल्द ही भव्य मंदिर बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image