Friday, Apr 19 2024 | Time 21:41 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा के जायकवाड़ी बांध के जलस्तर में भारी वृद्धि

औरंगाबाद 08 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में जायकवाड़ी बांध का जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 30.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कडा) एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि नासिक तथा अहमदनगर जिलों ने भारी बारिश के कारण ऊपर से पानी छोड़े जाने के कारण बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि बुधवार तक ऊपर से पानी के बहाव का स्तर 1.25 क्यूसेक प्रति सेकेंड दर्ज किया गया था, जिसमें नासिक जिले में बारिश रूकने के कारण थोड़ी कमी आयी है। जायकवाड़ी बांध में मौजूदा समय में 2,161.460 एमसीएम पानी है, जिसमें 1,423.354 पानी बांध में संग्रहित रहता है। 1515.14 फीट तक 1,423.354 संग्रहित रहता है, लेकिन आज सुबह आठ बजे तक बांध का जलस्तर 461.81 मीटर था।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। ऐसे में जायकवाड़ी बांध से जल्द ही पानी छोड़े जाएंगे।
मराठवाड़ा क्षेत्र के कई शहर बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि आठ जिलों में सूखे की स्थिति हैं।
महाराष्ट्र में एक जून से अबतक 781.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है, जबकि सामान्य बारिश का स्तर 603.5 मिलीमीटर है। मराठवाड़ा में हालांकि सामान्य 288.2 मिली मीटर वारिश की तुलना में 352.4 मिली मीटर बारिश हुई है।
संतोष.संजय
वार्ता
image