Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:07 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सांगली में बाढ़ का कहर, 1.70 लाख से अधिक पीड़ितों को राहत शिविरों में भेजा

सांगली, 12 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली में भारी बाढ़ के बाद स्थिति भयावह बनी हुई है और इन जिलों से एक लाख 73 हजार 584 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है।
राज्य के दाेनों जिलों में बाढ़ की भयावह स्थिति के बाद सड़कों पर पानी और कीचड़ भरा हुआ है और काेल्हापुर और सांगली के राहत शिविरों में पीड़ितों की संख्या काफी बढ़ गयी है।
जिला कलेक्टर अभिजीत चौधरी ने बताया अब तक एक लाख 73 हजार 584 बाढ़ पीड़ितों और 42494 मवेशियों को राहत शिविरों में स्थानांतिरत किया गया है और पीड़ितों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है।
उन्होंने बताया कि वाल्वा और मिराज तहसील में स्थित अत्यधिक भयावह है। वहां से 66,547 और 52514 पीड़ितों को सुरक्षित स्थानाें पर भेजा गया है। बाढ़ से प्रभावित अन्य स्थान में पलस और शिरला तहसील हैं, जहाँ लगभग 25 और 21 गाँव इस आपदा प्रभावित हैं।
जारी रिपोर्ट के अनुसार नगर निगम के इलाकों में आज पूर्वाह्न 10 बजे तक कुल 14621 बाढ़ पीड़िताें और 720 मवेशियों का पुनर्वास किया गया है।
श्री चौधरी ने बताया, “बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 67 मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है और 14891 पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है।” स्वास्थ्य दल बाढ़ के बाद कीचड़ और गंदगी को साफ करने में जुटी हुई हैं।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image