Friday, Apr 19 2024 | Time 17:33 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शिक्षक ने वेतन नहीं मिलने पर की आत्महत्या

नागपुर 16 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र के गोंदिया जिला में एक शिक्षक 15 वर्ष से वेतन नहीं मिलने के कारण गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आत्महत्या कर ली।
पीड़ित शिक्षक का नाम केशव गोबड़े है और वह आदिवासी जूनियर काॅलेज (झासीनगर, मोरगांव अर्जुनी, गोंदिया) में गैर अनुदानित स्कूलों में पढ़ा रहा था।
सूत्रों के अनुसार पीड़ित शिक्षक इस उम्मीद में था कि स्कूल को जल्द ही सरकारी सहायता मिल जायेगी लेकिन सरकार की ओर से निरंतर विलंब होने के कारण उसका धैर्य टूट गया।
आर्थिक परेशानी के कारण छह वर्ष पहले पीड़ित और बेटे को छोड़कर चली गयी थी। अति अवसाद के कारण पीड़ित ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद गैर अनुदानित स्कूलों के शिक्षक गुस्से में हैं।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image