Friday, Mar 29 2024 | Time 17:39 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


एपीएमसी अध्यक्ष को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

नासिक, 16 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र में नासिक की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने कृषि उत्पादन बाजार कमेटी (एपीएमसी) के अध्यक्ष शिवाजी चुभले को शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी सूत्रों के अनुसार नासिक एपीएमसी में 10 कर्मचारियों की नियुक्ति ठेके के आधार पर की गयी थी इसके बाद सभी कर्मचारियों को बिना कारण बताए निलंबित कर दिया गया। कर्मचारियों को निलंबित करने के बाद एपीएमसी अध्यक्ष चुंभले ने दोबारा नियुक्त करने के लिए पीड़ितों से 10 लाख रुपये की मांग की लेकिन बाद में तीन लाख रुपये देने पर बात बन गयी।
इसके बाद निलंबित कर्मचारियों ने एसीबी के कार्यालय में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर एसीबी अधिकारियों ने जाल बिछा कर आज आरोपी को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image