Friday, Apr 19 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


आरटीआई कार्यकर्ता ने फडनवीस के खिलाफ पत्नी के बैंक को मदद करने की शिकायत की

नागपुर, 29 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र में नागपुर के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस
के खिलाफ पत्नी के बैंक को लाभ पहुंचाने की शिकायत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से की है।
गौरतलब है कि श्री देवेन्द्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस एक निजी एक्सिस बैंक में बड़े पद पर कार्यरत हैं।
कार्यकर्ता मोहनिश जबलपुरे ने ईडी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि सरकार ने पुलिस विभाग को वेतन के लिए अपना बैंक खाता एक्सिस बैंक में खोलने का आदेश दिया था। इससे एक्सिस बैंक को लाभ हुआ जबकि राष्ट्रीयकृत बैंकों को नुकसान हुआ क्योंकि पहले पुलिस विभाग का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंकों में था।
उन्होंने कहा कि बम्बई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में एक जनहित याचिका पहले से दाखिल की है और इस पर संभवत: 29 अगस्त को सुनवाई हो सकती है। इसके पूर्व हमने मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुयी।
उन्होंने कहा कि 11 मई 2017 को इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया गया था। अमृता फडनवीस वर्तमान में एक्सिस बैंक में उपाध्यक्ष और पश्चिम भारत की कार्पोरेट प्रमुख हैं।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image