Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:53 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस को अलविदा कहा

मुंबई,10 सितंबर(वार्ता) इस वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल बालीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया ।
उन्होंने पार्टी के टिकट पर उत्तरी मुंबई सीट से लोकसभा का चुनाव लडा था लेकिन उन्हें भारतीय जनता पार्टी के गोपाल शेट्टी से हार का सामना करना पड़ा था।
उर्मिला मातोंडकर ने इस्तीफे बारे में जारी एक बयान में पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा“ ''मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। मेरे मन में पहली बार इस्तीफा देने का ख्याल उस समय आया था जब मेरे 16 मई को लिखे गए पत्र पर तत्कालीन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने कोई कार्रवाई नहीं की और इस पत्र में लिखी गोपनीय बातों को मीडिया में लीक कर दिया गया। यह मेरे साथ एक छल था।”
दरअसल इस पत्र में उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों और स्थानीय कांग्रेसी नेताओं की ओर से सहयोग नहीं किए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि पत्र में जिन लोगों का जिक्र किया गया था उन्हें उनके कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराने के बजाए पुरस्कार स्वरूप नए पद दे दिए गए।
जितेन्द्र
वार्ता
image