Friday, Apr 19 2024 | Time 21:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में विस चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

औरंगाबाद, 04 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र की 46 विधानसभा चुनाव सीटों के लिए कुल 357 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिले का शुक्रवार को अंतिम दिन है। आगामी 21 अक्टूबर को मतदान होगा और इसके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे।
राज्य की नांदेड़ जिले की नौ विधानसभा सीटों वाले क्षेत्र में सबसे ज्यादा 90 नामांकन दाखिल किये गए तथा बीड जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 64 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।
औरंगाबाद जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए 59, जालना जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए 46, लातूर जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 33, परभानी जिले की चार विधानसभा सीटों के 26 और उस्मानाबाद जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए 22 तथा हिंगोली जिले की तीन तीन विधानसभा सीटों के लिए 17 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि राज्य की 288 सीटों के लिए कुल 1423 उम्मीदवारों ने 1964 नामांकन दाखिल किए है। नामांकन पत्रों की जांच शनिवार और रविवार को की जाएगी। आयोग सभी विधानसभाओं में निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी देगा।
जतिन टंडन
वार्ता
image