Friday, Mar 29 2024 | Time 14:48 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में 80 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिये

औरंगाबाद, 07 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए कुल 208 लोगों ने नामांकन फार्म भरा था जिसमें से नामांकन फार्म वापस लेने की आज अंतिम तारीख के दिन 80 लोगों ने नामांकन फार्म वापस ले लिया।
नामांकन पत्र वापस लेने वालाें में से अधिकतर छोटी पार्टियों के नेता शामिल हैं। गंगापुर चुनाव क्षेत्र से 29 में से 15 उम्मीदवारों ने तथा औरंगाबाद मध्य से 23 में से 14, औरंगाबाद पूर्व में 47 में से 13 और सिलोद में 20 में से 13, वैजापुर से 23 में से 7, फुलांबरी में 20 में से 7, कन्नड़ चुनाव क्षेत्र से छह,पैठण में 19 में से चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है।
औरंगाबाद जिला के नौ विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए अब मैदान में कुल 128 उम्मीदवार बचे हैं। विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे (भाजपा फूलमबरी), कल्याण काले (कांग्रेस फूलम्बरी),अतुल सावे (भाजपा-औरंगाबाद पूर्व) ,अब्दुल सत्तार (शिव सेना सिल्लोद), प्रदीप जायसवाल (शिवसेना औरंगाबाद मध्य) संतोष माने (राकांपा गंगापुर) से चुनाव लड़ रहे हैं।
परभणी जिले में, 81 में से 28 वैध उम्मीदवारों ने चार विधानसभा क्षेत्रों में अपने नामांकन वापस ले लिये। परभणी निर्वाचन क्षेत्र में 27 में से 12, गंगाखेड़ के 23 में से 8, जिन्तूर में 17 में से 4, पात्री में 14 में से 4 ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया।
राहुल पाटिल (शिव सेना-परभणी), मोहन फाड़ (आरएसपी-पात्री), सुरेश वार पुष्कर (कांग्रेस-परभणी), मधुसूदन केंद्रे (एनसीपी- गंगाखेड), विजय बाह्मले (एनसीपी-जिंतूर), मेघना बोरडीकर (आरपीआई-ए जिंतूर), विशाल कदम (शिव सेना-गबागाखेड़) चुनाव लड़ रहे हैं।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image