Friday, Apr 19 2024 | Time 11:27 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कम बारिश से मराठवाड़ा के कई इलाकों में जल संकट

औरंगाबाद 16 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के चार जिलों में इस बार विस्तारित मानसून के दौरान पर्याप्त बारिश नहीं होने से गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है जहां प्रभावित 433 गांवों और 98 बस्तियों में 621 टैंकरों के जरिये पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बीड, ओस्मानाबाद, लातूर और औरंगाबाद जिलों में पेयजल का गंभीर संकट है।
जिला प्रशासन की ओर से बीड में 258 गांवों और 88 बस्तियों के लिए 413 टैंकरों, उस्मानाबाद जिले के 98 गांवों और नौ बस्तियों के लिए 137 टैंकरों , लातूर जिले में 34 गांवों और एक बस्ती के लिए 37 पानी के टैंकर तथा औरंगाबाद जिले के 47 गांवों के लिए 34 टैंकरों के जरिये पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
संजय, रवि
वार्ता
image