Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:22 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


प्रधानमंत्री राहत कोष का उपयोग पीएमसी बैंक के खाताधारकों के मदद में करना चाहिए

मुंबई, 17 अक्टूबर (वार्ता) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष का उपयोग पंजाब, महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) के परेशान खाताधारकों की मदद में उपयोग करने का सुझाव दिया।
श्री सिंह ने कहा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) के संसाधनों का उपयोग मुख्य रूप से बाढ़, चक्रवात और भूकंप आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं पीड़ितों के परिवारों को और प्रमुख दुर्घटनाओं और दंगों पीड़ितों को तत्काल राहत देने के लिए किया जाता है। पीएमएनआरएफ से सहायता भी प्रदान की जाती है। उनकी वेबसाइट के अनुसार हृदय शल्य चिकित्सा, किडनी प्रत्यारोपण, कैंसर उपचार और एसिड हमले जैसे चिकित्सा उपचार के लिए आंशिक रूप से खर्च करने के लिए इस राशि का उपयोग किया जाता है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि “मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह
करता हूँ कि पीएमसी बैंक के 16 लाख प्रभावित खाता धारकों की मदद करें।”
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image