Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:11 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बनाया 90 वर्ष से निशाना: भागवत

नागपुर, 21 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को मतदान करने के बाद कहा कि संघ को पिछले 90 वर्षों से निशाना बनाया जा रहा है लेकिन समाज को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम सब एक हैं और एक रहेंगे।
संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि संघ की आलोचना करना या निशाना बनाना राजनीति है और यह राजनीति का
एक हिस्सा है।
संवाददाताओं ने श्री भागवत से पूछा कि वीर सावरकर को भारत रत्न देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मांग पर कांग्रेस आरएसएस को क्यों निशाना बना रही है। इसके जवाब में श्री भागवत ने कहा यह सब राजनीति है।
श्री भागवत से जब चुनाव परिणाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक व्यक्ति नहीं है इसलिए वह इस मामले में कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कि 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित होगा तब सबको पता चल जाएगा।
उन्होंने जनता से अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग घर से बाहर निकलें और मतदान करें।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image