Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:18 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


बेहतर रेलवे सेवा की मांग नहीं मानी गयी तो आंदोलन किया जायेगा : जलील

औरंगाबाद/महाराष्ट्र 13 नवंबर (वार्ता) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के औरंगाबाद के
सांसद इम्तियाज जलील ने बुधवार को दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) में जमकर हंगामा किया और
कहा कि बेहतर रेल सेवा को इस क्षेत्र से जोड़ने की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होगा।
श्री जलील आज नांदेड़ स्थित मुख्यालय में रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के साथ मराठवाड़ा
के कई सांसदों के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यदि रेलवे अधिकारी मराठवाड़ा की जनता की समस्या को नहीं सुनेंगे और लंबे समय से चली आ रही हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्र के सभी सांसद आंदोलन करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रेलवे लाइन के दोहरीकरण तथा नांदेड़ और मनमाड़ के बीच विद्युतीकरण
में विलंब हो रहा है।
उन्होंने औरंगाबाद और बैंगलुरु के मुख्य शहरों, गोवा, जयपुर, सूरत, कोलकाता, लखनऊ और अहमदाबाद के बीच रेल आवाजाही की सुविधा के लिए जोर दिया। औरंगाबाद रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करना और इसे अन्य शहरों से जोड़ना तथा बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ मुकुंदवाड़ी, रोटेगांव और लातूर स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।
श्री जलील ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन की अवधारणा का उदाहरण देते हुए एक निगम की स्थापना करने की मांग की ताकि अविकसित मराठवाड़ा क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गजानन माल्या को अपनी मांगों की सूची पेश की।
त्रिपाठी, रवि
वार्ता
image