Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:22 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


हम महाराष्ट्र में स्थिर सरकार बनाएंगे: शरद पवार

नागपुर,15 नवंबर(वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की संभावना नहीं है और शिव सेना तथा उनकी पार्टी एक स्थिर सरकार बनाएगी जो अगले पांच वर्षों तक सत्ता में रहेगी।
श्री पवार ने कहा“ हम महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे जो अगले पांच वर्ष तक सत्ता में रहेगी और मध्यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं है।”
वह यहां दो दिवसीय दौरे पर आए हैं और उन्होंने असमय हुई बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान की समीक्षा की है।
उन्होंने कहा“ राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बावजूद केन्द्र सरकार को किसानों की मदद करनी होगी क्योंकि बारिश राष्ट्रीय स्तर पर हुई है और किसानों को प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा मिलना चाहिए तथा उनके कर्जे माफ होने चाहिए। इसके लिए वह लगातार केन्द्र सरकार पर दबाव बनाना जारी रखेंगे।”
महाराष्ट्र में सरकार के गठन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी नेताओं के साथ मिलकर एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं और इसी आधार पर सरकार में काम काज होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस के इस बयान कि शिव सेना और राकांपा सरकार छह माह से अधिक नहीं चलेगी , पर प्रतिक्रिया करते हुए श्री पवार ने कहा,“मैं फडनवीस को जानता हूं लेकिन यह नहीं जानता कि वह ज्योतिष विज्ञान के भी छात्र हैं।”
यह पूछे जाने पर कि अगर शिव सेना सरकार बनाने के दौरान हिंदुत्व के मसले को उठाएगी तो क्या उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी, का जवाब देते हुए श्री पवार ने कहा साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर विचार करने के लिए राकांपा और कांग्रेस ने गुरुवार को शिवसेना नेताओं के साथ एक बैठक की थी और कांग्रेस तथा उनकी पार्टी ने हमेशा ही धर्मनिरपेक्षतावाद पर जोर दिया है।
जितेन्द्र आशा
वार्ता
image