Friday, Apr 26 2024 | Time 03:17 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


उद्धव ने किसानों को दिया सहायता का आश्वासन

सांगली, 15 नवंबर (वार्ता) बेमौसम बारिश से जिन किसानों की फसल खराब हो गयी उन किसानों से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मुलाकात की।
श्री ठाकरे ने वीटा और नेवरी गांवों का दौरा किया और प्रभावित किसानों को आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया।
श्री ठाकरे के साथ कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम, शिव सेना विधायक अनिल बाबर, विनायक राउत, विजय शिवतरे, नीलम गोरे, नितिन बनुगडे-पाटिल और प्रकाश शेंडगे भी थे।
उन्होंने किसानों को सांत्वना देते हुए कहा कि वह किसानों की मदद के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यद्यपि महाराष्ट्र राजनीतिक मोर्चे पर एक कठिन दौर से गुजर रहा है लेकिन किसानों को सहायता के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
यहां हुई बेमौसम बारिश ने खड़ी फसलों, प्रमुख रूप से अंगूर, अनार, सोयाबीन और दलहन को नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने श्री ठाकरे से आग्रह किया कि वे प्रभावित क्षेत्रों के छात्रों के शैक्षिक खर्च को माफ करायें।
बाद में श्री ठाकरे, सतारा जिले के लिए रवाना हो गये, जहां वह सूखाग्रस्त क्षेत्र मान और खारब तहसीलों का दौरा करेंगे। इस वर्ष इस क्षेत्र में बेमौसम बारिश हुयी।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image