Friday, Apr 19 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शिव सेना ने मुंबई मेट्रो का किया विरोध

मुंबई,18 नवंबर (वार्ता) मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) और कुछ निजी बिल्डरों के खिलाफ तथा वायु और ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध 200 से अधिक शिव सैनिकों ने सोमवार को स्थानीय निवासियों के साथ
मिलकर विरोध प्रदर्शन किया।
दक्षिण मुंबई के भीड़भाड़ वाले ठाकुरद्वार क्षेत्र में वाहनों की भीड़ हो जाती है जिसके कारण प्रदूषण बढ़ रहा है।
विभागाध्यक्ष पांडुरंग सकपाल ने संवाददाताओं से कहा कि मुंबई मेट्रो का काम, एमएमआरडीए के लिए और कुछ निजी बिल्डरों जैसे डी.बी. रियल्टी ने आसपास के क्षेत्र में विशाल बुनियादी ढांचे और पुनर्विकास परियोजनाएं शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से स्थानीय लोगों के लिए जीवनयापन मुश्किल हो गया है क्योंकि कम चौड़ी सड़कों पर एमएमआरडीए और निजी बिल्डरों के भारी वाहनों की भीड़ हो जाती है जिससे रास्ते में वाहनों को चलने में मुश्किलें होती हैं।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image