Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पुणे में जेसीबी ने दो श्रृद्धालुओं को कुचला

पुणे, 19 नवंबर (वार्ता) संत नामदेव महाराज के 17वें वंशज समेत दो श्रद्धालु जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये।
सूत्रों के अनुसार कुछ श्रद्धालु पंढरपुर से पुणे के आनंदी के लिए निकले थे, रास्ते में दिवे घाट के समीप सुबह साढ़े आठ बजे जेसीबी मशीन का ब्रेक खराब होने के कारण मशीन ने आज 15 श्रद्धालुओं को कुचल दिया जिसमें नामदेव महाराज के 17वें वंशज महाराज नामदास भी शामिल थे।
घायलों को पुणे के हडपसर इलाके के अस्पताल में इलाज के लिए तुरंत ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने महाराज नामदास और अतुल महाराज आलशी को मृत घोषित कर दिया।
जेसीबी के चालक को कुछ श्रद्धालुओं ने कहा था कि जब तक उनके श्रद्धालु यहां से गुजर नहीं जाते तब तक जेसीबी मशीन को नहीं चलायें लेकिन जेसीबी चालक ने थोड़ी देर के बाद मशीन को चला दी और श्रद्धालुओं को कुचल दिया।
श्रद्धालु हर वर्ष पंढरपुर से आलंदी के लिए यात्रा करते हैं और जैसे ही श्रद्धालु घाट उतरने लगे वैसे ही जेसीबी मशीन की ढलान पर ब्रेक फेल हो गया और ढलान के कारण जेसीबी मशीन रुकी नहीं और श्रद्धालुओं को कुचल दिया।
नामदास जी का अंतिम संस्कार आज शाम आनंदी में किया जायेगा।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image