Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:22 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा की बैठक संपन्न, उद्धव के नाम पर बनी सहमति

मुंबई 22 नवम्बर (वार्ता) शिवसेना-कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की बैठक शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को स्वीकार करने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आह्वान के साथ संपन्न हुई।
दो घंटे चली बैठक के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने संकेत दिया कि शीर्ष पद के लिए श्री ठाकरे के नाम पर आम सहमति बन गई है। उन्होंने कहा, “ मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सर्वसम्मति है। अब उन्हें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए।”
श्री ठाकरे ने कहा कि बैठक में विस्तार से चर्चा हुई और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया कि कि कोई भी मुद्दा न छूटे।
शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा के प्रस्तावित गठबंधन महा विकास अघाडी की ओर से शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाए जाने की संभावना है, जिसमें अंतिम विवरण मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।
टंडन, प्रियंका
वार्ता
image