Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:29 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


भाजपा-राकांपा का साथ आना पहले से प्रायोजित:आंबेडकर

नागपुर/अकोला, 23 नवंबर (वार्ता) वंचित बहुजन अगाड़ी (वीबीए) के नेता प्रकाश आंबेडकर ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का सत्ता के लिए साथ आना अचानक घटी घटना नहीं है बल्कि यह पूर्व प्रायोजित है।
श्री आंबेडकर ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों पहले राकांपा अध्यक्ष किसानों के मुद्दे पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे और उस वक्त ही हमें अंदाजा लग गया था कि ऐसा कुछ होने जा रहा है।
उन्होंने कहा,“ हमने चेताया था कि शिवसेना को सरकार बनाने के लिए तोते की तरह इस्तेमाल किया जाएगा लेकिन राजनीतिक चतुरता के अभाव में उनके साथ धोखा हुआ।” श्री आंबेडकर ने कहा कि राज्यपाल ने शपथ ग्रहण कराने में जल्दबाजी दिखायी जो संविधान के तहत सही नहीं है।
शोभित.श्रवण
वार्ता
image