Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:54 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में तीन सड़क हादसों में सात की मौत

ठाणे 03 दिसंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के ठाने में पिछले 24घंटों के दौरान तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि डोम्बिवली के पथरली नाका में आज दाेपहर एक डंपर के दोपहिया वाहन को टक्कर मारने से एक अध्यापक (40) की मौत हो गयी।
एक अन्य घटना में डोंबिवली के विकास नाके पर आज सुबह ईंटों से लदे एक ट्रक के दो पहिया वाहन को टक्कर मारने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है। दुर्घटना में मारे गये लोगों की पहचान गणेश चौधरी (32), पत्नी उर्मिला (25) और बेटी हंसिका (4) के रूप में हुयी है। दुर्घटना में घायल बेटे का अस्पताल में इजाल किया जा रहा है।
ग्रामीण पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में ठाणे में अपने संबंधी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर कार से वापस लौट रहे नासिक के एक परिवार के दो सदस्यों की सोमवार शाम शाहपुर के आसनगांव में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी
तथा छह अन्य सदस्य घायल हो गए। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है और इन सभी को इलाज के लिए शाहपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में मारे गये लोगों की पहचान प्रकाश भावार (55) और सुमन तोचे (60) के रूप में हुयी है।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है।
राम.संजय
वार्ता
image