Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:45 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


फडणवीस ने अदालत के समक्ष पेश होने से मांगी छूट

नागपुर, 04 दिसंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक मामले छिपाने के संबंध में जारी समन के मद्देनजर अदालत में पेश होने से छूट मांगी है।
श्री फडणवीस के खिलाफ वर्ष 1996 और 1998 में धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले दर्ज किये गये थे लेकिन इन दाेनों मामलों में उनके खिलाफ आरोप तय नहीं किये गये हैं।
श्री फडणवीस के अधिवक्ता उदय दाबले ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एस. डी. मेहता की अदालत में अपने मुवक्किल के पेश होने से छूट की मांगी। अधिवक्ता ने कहा कि कुछ निजी काम की वजह से उनके मुवक्किल अदालत में पेश नहीं हो सकते।
अभियोजन पक्ष के वकील सतीश उके ने अदालत में एक आवेदन दायर किया था जिसमें मांग की गई थी कि श्री फडणवीस के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाए। आवेदन में अदालत से उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का अाग्रह किया गया था।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image