Friday, Mar 29 2024 | Time 21:22 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शिव सेना ने मनोहर जोशी के बयान का किया खंडन

मुम्बई, 11 दिसंबर (वार्ता) शिव सेना ने बुधवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिव सेना के साथ-साथ आने संबंधी बयान का पार्टी के आधिकारिक निर्णय से कुछ लेना-देना नहीं है और यह उनका निजी बयान हो सकता है।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता श्री जोशी ने मंगलवार को कहा था कि शिव सेना और भाजपा जल्द ही साथ-साथ आ जायेंगे।
इस बीच, शिव सेना के वरिष्ठ नेता नीलम गोरहे ने एक बयान में कहा,“ मनोहर जोशी जी ने शिव सेना और भाजपा के जल्द ही साथ-साथ आ जाने संबंधी बयान दिया है। यह उनका निजी बयान है और यह शिव सेना का आधिकारिक रुख नहीं है।”
श्री गोरहे ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के इस तरह के विचार और भावनायें होना स्वाभाविक है।
श्रवण टंडन
वार्ता
image