Friday, Mar 29 2024 | Time 12:37 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक को 76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मुंबई, 19 दिसंबर (वार्ता) फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक को सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
बैंक प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव यादव ने आज यहां बताया कि सितंबर 2019 के अंत तक बैंक के 21 लाख से अधिक ग्राहकों का कुल व्यवसाय 7500 करोड़ का पार कर गया। उन्हाेंने कहा कि पिछले वर्ष की इस छमाही में बैंक शुद्ध लाभ 80% बढ़कर 42 करोड़ रुपये से 76 करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की इसी छमाही में कुल जमा 1454 रूपये था जो 156% बढ़कर 3,715 करोड़ रुपये हो गया है।
श्री यादव के अनुसार कुल सकल ऋण पोर्टफोलियो पिछले वर्ष की इसी छमाही के 2,918 करोड़ रुपये से 49% बढ़कर 4,348 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि इस छमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 62% बढ़कर 276 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी छमाही में यह 171 करोड़ रुपये थी। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर, 2019 को नेट एनपीए 30 सितंबर, 2018 की 0.36% की तुलना में 0.44% है। इस अवसर पर बैंक के ब्रांड अंबेसडर विश्वनाथन आनंद भी उपस्थित थे।

त्रिपाठी, संतोष
वार्ता
image