Friday, Apr 19 2024 | Time 11:28 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


फडनवीस के शासन में 65 हजार करोड़ रुपये का घोटाला: जयंत पाटिल

नागपुर,21 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री जयंत पाटिल ने शनिवार को आरोप लगाया कि फडनवीस की अगुवाई वाली राज्य सरकार के दौरान 65000 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले हुए थे।
श्री पाटिल ने विधान भवन परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा कि सीएजी ने वित्तीय घोटालों पर भी ध्यान खींचा है। हमारी सरकार जांच नहीं करेगी लेकिन रिकॉर्ड में क्या है, हम इस पर ध्यान देंगे। पाटिल ने कहा कि इसी तरह, कैग की बातों पर ध्यान देना होगा।
राकांपा नेता ने आगे कहा कि श्री देवेंद्र फडनवीस ने राकांपा नेता अजीत पवार के साथ सरकार बनायी थी जिसका मतलब है कि श्री पवार निर्दोष थे और श्री फडनवीस को इसकी जानकारी थी। इसके बावजूद भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने पिछले पांच वर्षों में श्री पवार के खिलाफ लगातार आरोप लगाए और एसीबी ने इसे साबित भी किया।
श्री पाटिल ने कहा कि इसके अलावा राज्य में बेमौसम बारिश से किसान प्रभावित मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है, सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वर्तमान सरकार क्या निर्णय लेगी।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image