Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:21 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मल्टीस्टारर फिल्में नये साल में मचायेगी धूम

प्रेम कुमार से...
मुंबई 02 जनवरी (वार्ता) वर्ष 2019 जहां फिल्मों की सफलता के लिहाज से कई मायनों में यादगार रहा वहीं 2020 में भी कई फिल्में प्रदर्शित होने वाली है जो टिकट खिड़की पर नये कीर्तिमान स्थापित करने का दम रखती है।
वर्ष 2020 में प्रदर्शित होने वाली प्रमुख फिल्मों में 'तानाजी: द अनसंग वारियर' ,छपाक ,स्ट्रीट डांसर 3 डी , सूर्यवंशी, 83 ,लक्ष्मीबांब , राधे , भुज ,पृथ्वीराज और लाल सिंह चड्डा जैसी फिल्में शामिल है।इन सबके साथ हीं इस वर्ष जिन फिल्मों पर दर्शकों के साथ ट्रेड पंडितों की नजर रहेगी उनमें पंगा ,जवानी जानेमन ,मलंग, बागी 3,अंग्रेजी मीडियम , गुलाबो सिताबो ,चेहरे, लूडो ,कुली नंबर वन ,शकुंतला देवी , मुंबई सागा, सड़क 2 ,शमशेरा , भूल भुलैया 2 ,हंगामा 2 , गंगू बाई काठियाबाड़ी ,मैदान और बच्चन पांडे समेत कई फिल्में शामिल है।
नये साल की शुरुआत 03 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'सब कुशल मंगल' के साथ रिलीज होगी। 'सब कुशल मंगल' में अक्षय खन्ना के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और रवि किशन की बेटी रीवा किशन अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे। सब कुशल मंगल की कहानी बिहार में प्रचलित 'पकड़ौआ विवाह' पर आधारित है। 'पकड़ौआ विवाह' में पहले लड़के का अपहरण कर लिया जाता है और फिर उसे घर ले जाकर उसकी शादी करा दी जाती है। इसी दिन रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी हेमा मालिनी, रकुलप्रीत सिंह और राजकुमार राव की फिल्म 'शिमला मिर्ची' भी रिलीज होगी। विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की डेब्यू फिल्म 'भागड़ा पा ले' भी तीन जनवरी को रिलीज होगी।
10 जनवरी को 'तानाजी: द अनसंग वारियर' रिलीज होगी। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'तानाजी' 17वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड फिल्म है। तानाजी मालसुरे वास्तव में छत्रपति शिवाजी के शासनकाल के सूबेदार बहादुर और महान योद्धा थे। उनका जीवन सफलता और बलिदान की एक शानदार यात्रा रही है। फिल्म में अजय देवगन ने तानाजी का किरदार निभाया है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा काजोल और सैफ अली खान की भी मुख्य भूमिका है।
प्रेम, यामिनी
जारी वार्ता
image