Friday, Mar 29 2024 | Time 19:16 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


बोल्ड अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया रीना रॉय ने

..जन्मदिन 07 जनवरी के अवसर पर ..
मुंबई 06 जनवरी(वार्ता) बॉलीवुड में रीना राय को उन गिनी चुनी चंद अभिनेत्रियों के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अपने बोल्ड अभिनय से सिने प्रेमियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है ।
07 जनवरी 1957 को जन्मी रीना रॉय को सर्वप्रथम बी. आर. इशारा की फिल्म ‘नयी दुनिया नये लोग’ में काम करने का प्रस्ताव मिला। इस फिल्म में रीना रॉय के अपोजिट डैनी थे लेकिन कुछ कारणो से यह फिल्म रूक गयी। बाद में यह फिल्म वर्ष 1973 में प्रदर्शित हुयी लेकिन सफल नहीं रही।
बी. आर. इशारा ने एक बार फिर से रीना रॉय और डैनी को अपनी फिल्म ..जरूरत.. में काम करने का अवसर दिया। वर्ष 1972 में प्रदर्शित फिल्म जरूरत यूं तो टिकट खिड़की पर कोई खास करिश्मा नहीं दिखा सकी लेकिन रीना रॉय फिल्म इंडस्ट्री में ..जरूरत गर्ल .. के नाम से मशहूर हो गयी।
वर्ष 1973 में रीना रॉय को जीतेन्द्र के साथ ‘जैसे को तैसा’ में काम करने का अवसर मिला जो उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुयी। वर्ष 1976 रीना रॉय के करियर के लिये अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी नागिन और कालीचरण जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी।
प्रेम राम
जारी वार्ता
image