Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:23 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राष्ट्रपति पद के लिए पवार के नाम पर विचार होना चाहिए: राऊत

मुंबई, 06 जनवरी (वार्ता) शिवसेना ने दृढ़ता से कहा है कि वर्ष 2022 में राष्ट्रपति पद के लिए सभी राजनीतिक दलों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर विचार करना चाहिए।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राऊत ने रविवार को एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि श्री पवार देश के वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए राष्ट्रपति पद के लिए उनके नाम पर सभी राजनीतिक दलों को विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 2022 तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला करने के लिए “हमारी तरफ” पर्याप्त संख्या होगी।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए श्री पवार ने कांग्रेस और शिव सेना को साथ लाने के लिए अहम भूमिका निभाई।
श्री पवार के राष्ट्रपति पद के लिए अन्य पार्टियों के विचार पूछने पर श्री राऊत ने कहा कि उन्होंने श्री पवार के नाम को केवल प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अन्य राजनीतिक दल राष्ट्रपति पद के लिए अन्य वरिष्ठ उम्मीदवारों को भी प्रस्तावित कर सकते हैं।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image