Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:56 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


जेएनयू में हुए हमले का एआईएमआईएम ने किया विरोध

औरंगाबाद, महाराष्ट्र, 07 जनवरी (वार्ता) जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में छात्रों पर हुए हमले के विरोध में एआईएमआईएम की छात्रसंघ शाखा ने मंगलवार को औरंगाबाद संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
एआईएमआईएम नेता शेख असता और वकील कुणाल खरात के नेतृत्व में छात्रों ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने एकत्रित होकर जेएनयू के परिसर में छात्रों पर हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। आंदोलन के दौरान केन्द्र सरकार, एबीवीपी और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए गए।
श्री असता ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार द्वारा पारित नागरिकता (संशोधन) विधेयक असंवैधानिक था। उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध कर रहे छात्रों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image