Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:44 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


विशेष गौशाला खोलने वाला गोवा देश का अकेला राज्य

पणजी 13 जनवरी (वार्ता) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि सड़कों पर भटकने वाली गायों की देखभाल के लिए विशेष गौशाला खोलने वाला यह इकलौता राज्य है।
श्री सावंत यहां मातृभूमि सेवा प्रतिष्ठान और ग्राम पंचायत हॉल वेलिंग की ओर से आयोजित ‘आरोग्य धनसंपदा’ स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में सात गोवा आश्रम संचालित हो रहे हैं और प्रत्येक गाय की देखभाल के लिए 70 रुपये प्रतिदिन की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा पशु चिकित्सक को 30 हजार रुपये मासिक वेतन दिये जा रहे हैं और सरकार दो अटेन्डेन्ट को भी 15 हजार रुपये का भुगतान कर रही है। उन्होंने कहा कि गाय कामधेनु है और गाय के दूध की महत्ता है ।
उन्होंने कहा , “हमारे स्वास्थ्य की देखभाल के लिए हमें क्या और कितना भोजन करना चाहिए , इस पर नियंत्रण करना चाहिए। आजकल लोग गोवा के उकाडी चावल को भूल चुके हैं तथा दूसरे राज्यों से चावल, सब्जियां और दूध ले रहे हैं।”
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विवेक हल्दावेंकर का सम्मान किया।
टंडन, यामिनी
वार्ता
image