Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:16 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


उदयनराजे के खिलाफ संजय राऊत के बयान के विरोध में सांगली बंद

सांगली, (महाराष्ट्र) 17 जनवरी (वार्ता) छत्रपति शिवाजी महाराज के वंसज उदयनराजे भोषले के खिलाफ शिवसेना के सांसद संजय राऊत के विवादित बयान के बाद शिव प्रतिष्ठान ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया जिसका मिला-जुला असर दिखा।
श्री राऊत ने श्री उदयनराजे भोषले पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें शिवाजी महाराज का वंशज होना साबित करना चाहिए। श्री राऊत के इसी बयान के विरोध में सांगली बंद का आह्वान किया गया था। सांगली में होटलों के साथ ही अन्य
व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं लेकिन सड़कों पर वाहनों चल रहे हैं।
शिव प्रतिष्ठान के संस्थापक संभाजी राव भिड़े के नेतृत्व में मारूति चौक में प्रदर्शन किया और संजय राऊत के खिलाफ नारेबाजी की।
श्री भिड़े ने कहा कि यह बंद शिव सेना के खिलाफ नहीं है बल्कि श्री राऊत के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ है।
श्री भिड़े ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से श्री राऊत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
शिव सेना के शहर इकाई के अध्यक्ष अनिल शेट्ये ने बंद का विरोध करते हुए कहा कि श्री भिड़े को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जो आज सांगली आ रहे हैं, उनका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने श्री भिड़े को सलाह दी है कि वे अपनी बात श्री ठाकरे
के समक्ष रखें।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image