Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:51 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पुणे में चुंगी के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

पुणे, 25 जनवरी (वार्ता) संभाजी ब्रिगेड ने शनिवार को पुणे जिले के चुंगी ऑपरेटरों के खिलाफ तीन फरवरी से
अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी।
संभाजी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष संतोष शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि खेड़ शिवपुर के चुंगी नाका को तुरंत बंद किया जाय क्योंकि इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगाें को लगातार यातायात की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुंगी संचालक कथित रूप से जनता का पैसा लूटने का काम कर रहे हैं, जिसे रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई आवेदन जिला प्राधिकरण को प्रस्तुत किए जाने के बावजूद इसे बंद करने के लिए प्राधिकरण ने कुछ नहीं किया और इसलिए सरकार के विफल होने पर तीन फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को सबसे पहले 31 जनवरी तक खेड़ शिवपुर चुंगी को बंद करना चाहिए क्योंकि पिछले एक साल में सैकड़ों लोगों ने भीड़ वाले यातायात के कारण अपनी जान गंवाई है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image