Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शरद पवार ने भीमा-कोरेगांव की जांच एनआईए से कराने पर जतायी आपत्ति

कोल्हापुर, 14 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को भीमा-कोरेगांव जांच को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के फैसले पर आपत्ति जतायी।
श्री पवार ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि एल्गार परिषद (भीमा कोरेगांव) मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा अपने हाथ में लेने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का राज्य सरकार के हाथों से जांच वापस लेना अनुचित था। महाराष्ट्र सरकार का केन्द्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करना भी अनुचित है।
उन्होंने कहा कि जैन समुदाय ने भीमा कोरेगांव मामले में गृह विभाग के अधिकारियों के व्यवहार के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी और उन्होंने भी राज्य सरकार को इस संबंध में लिखा था।
इस बीच, महाराष्ट्र के गृह मंत्री, अनिल देशमुख (राकांपा) ने गुरुवार को कहा था कि श्री ठाकरे ने उनकी बात को खारिज कर दिया था। उन्होंने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया और जांच के लिए एनआईए को सहमति दे दी।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image