Friday, Apr 26 2024 | Time 03:47 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सरकार अगले दो वर्ष में मुंबई में 30 हजार किफायती घर बनायेगी: अव्हाड़

मुंबई, 04 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र सरकार अगले दो वर्ष में मुंबई में 30 हजार किफायती घर बनायेगी।
आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ ने बुधवार को विधान सभा में घोषणा करते हुए कहा कि किफायती घर
की शुरूआत एक मई से होगी और अगले दो वर्ष तक काम पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र आवास और क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण 10 प्रतिशत घर पुलिस कर्मचारियों
और चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों को देगी। उन्होंने कहा कि सेज विकासक ने 25 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहीत की थी लेकिन जमीन का उपयोग नहीं किया गया। इसलिए सरकार इस जमीन वापस लेगी और किफायती घर बनायेगी।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image