Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:55 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं: टोपे

मुंबई, 04 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को दावा किया कि घातक कोरोना
वायरस को रोकने के हर संभव उपाय किए गए हैं।
श्री टोपे ने विधान सभा के बाहर संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी को अपने हाथ अच्छी तरह से धोने चाहिए। लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि सावधानी बरतनी चाहिए।
मुंबई और पुणे में कोरोना से प्रभावित दो-दो मरीज मिले हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की खबर के बाद श्री टोपे ने यह बयान दिया है। दोनों संदिग्ध मरीजों की जांच की रिपोर्ट गुरुवार शाम तक मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि 12
देश चीन, हांगकांग, थाईलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम, मलेशिया, ईरान और इटली के पर्यटक भारत आते हैं और ऐसे सभी यात्रियों की जांच होनी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कोरोना प्रभावित देशाें से महाराष्ट्र में लगभग 401 यात्री आये हैं।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image