Friday, Apr 19 2024 | Time 06:39 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मुंबई के गोरेगांव स्थित प्रदर्शनी केन्द्र में मशीन और कलपुर्जों की प्रदर्शनी शुरू

मुंबई, 11 मार्च (वार्ता) पश्चिमी उपनगर नेस्को प्रदर्शनी केन्द्र में मशीन टूल्स, मैन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमएमटी) की चार दिवसीय प्रदर्शनी आज से शुरू हुई।
प्रदर्शनी का उद्घाटन आर आर ग्लोबल समूह के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष श्रीगोपाल काबरा ने किया। उद्घाटन के बाद मशीन टूल्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन राजकोट के अध्यक्ष योगिन छनियारा ने कहा कि ‘मुंबई के मशीन टूल उद्योग को बड़ा उछाल’ चाहिए था।
एमएमटी एक्सपो 2020 ने हमारे देश के उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों के औद्योगिक वर्ग के लिये भारी अवसर निर्मित किये हैं।
राजकोट दशकों से मशीन टूल्स का विनिर्माण केन्द्र रहा है और मशीन टूल्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष होने के नाते हम अपने क्षेत्र के उद्योगों को बेहतर अवसर देने के लिये इस आयोजन के प्रथम संस्करण काे सहयोग कर रहे हैं। यह आयोजन निकट भविष्य में मशीन टूल्स उद्योग की सबसे बड़ी प्रदर्शनी बन सकता है।’’
इस अवसर पर डोवेल मशीनरी प्रा. लि. के निदेशक एवं मशीन टूल्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एमटीएमए) राजकोट के सचिव श्री तेजस दुदाकिया, संजय टूल्स एंड एडेसिव्स में औद्योगिक उत्पादों के विक्रय एवं विपणन निदेशक श्री सुहास बेलापुरकर, दिव्या मीडिया पब्लिकेशंस प्रा. लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शेखर डोंगरे एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image