Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कोराेना वायरस से निपटने महाराष्ट्र में कर्फ्यू

पुणे, 23 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप पर रोकथाम के प्रयासों के तहत आज राज्य में कर्फ्यू लगाने के साथ ही सभी जिलों को सील कर दिया।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस तरह के कदमों को एहतियाती उपाय के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए अपने घरों में रहने की अपील की।
उन्होंने कहा, “ लोगों को कोरोना वायरस के साथ लड़ाई को गंभीरता से लेना चाहिए तथा सड़कों पर भीड़ के जरिए धारा 144 का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।”
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के 14 नये मामले सामने आये हैं और राज्य में इस बीमारी से पीड़ितों की संख्या 89 हो गयी है।
टंडन.श्रवण
वार्ता
image