Friday, Apr 19 2024 | Time 06:03 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में कोरोना के सात नये मामले, 193 संक्रमित

पुणे 29 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है और रविवार को यहां इसके संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 193 हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सात में से चार मामले मुंबई जबकि पुणे, सांगली और नागपुर में एक-एक मामला सामने आया है।
इसी बीच, कोविड-19 से संक्रमित पांच लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद आज सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य के पुणे में कुल संक्रमितों की संख्या 36 हो गयी है जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं। इसमें से 15 के पूरी तरह से ठीक होने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देश में 21 दिनाें के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
रवि, यामिनी
वार्ता
image