Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:33 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक 225 मामले

पुणे 31 मार्च (वार्ता) देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आये हैं जहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 225 हो गयी है जबकि अब तक आठ लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही पूरे देश में यह शीर्ष पर पहुंच गया। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं जहां इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है। पांच नये संक्रमित मामलों में से दो पुणे के और दो बुल्धाना के हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अब तक कोरोना संक्रमितों के सांगली में 25, ठाणे क्षेत्र में 23, नागपुर में 16, अहमदनगर में पांच, यवतमाल में चार, बुल्धाना में तीन, समारा एवं कोल्हापुर मेें दो-दो तथा औरंगाबाद, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गोंडिया, जलगांव और नासिक में एक-एक मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 39 संक्रमिताें को ठीक किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में इस महामारी से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
संजय, रवि
वार्ता
image